Monday, 24 September 2012

किन्तु! मृत्यु ठहरी हुई !!


 
वेग से चलती रेल,
और ठहरा हुआ प्लेटफ़ॉर्म !!!
जो प्रत्येक यात्री का,
है अंतिम गंतव्य........
 

जीवन भी वेग से चलायमान
किन्तु! मृत्यु ठहरी हुई !!
वो भी प्रत्येक व्यक्ति का
अंतिम गंतव्य।

4 comments: