Popular Posts

Thursday, 20 September 2012

माँ-तूने-कहा-,गाँव-मे -सूखा -पड़- गया!!

माँ-तूने-कहा-,गाँव-मे -सूखा -पड़- गया,
फिर-कैसे-तेरे-आंखो-में सावन-का-असर-पड़-गया।

शहर-की-आबो-हवा -मुझको-भी कहाँ-भाती-है।
क्या-करूँ-मजबूरीयों-से मेरा-वास्ता-पड़-गया।

बचपन -होता -,तो-स्कूल-के-बस्ते-मे-छिपा-देती-मजबूरी-को,
क्या-करूँ-मेरे-बचपन-को-वक़्त-का-चांटा-पड़-गया....

सोनिया प्रदीप

6 comments:

  1. बचपन -होता -,तो-स्कूल-के-बस्ते-मे-छिपा-देती-मजबूरी-को,
    क्या-करूँ-मेरे-बचपन-को-वक़्त-का-चांटा-पड़-गया....

    वाह क्या बात है, सुन्दर पंक्तियाँ

    ReplyDelete
  2. बचपन होता तो छुपा देई बक्से में मजबूरियों को,टिफिन बॉक्स से निकालती अन्नपूर्णा ...माँ, ऐसा जादू क्यूँ नहीं होता

    ReplyDelete
  3. सच्चाई को बड़ी सहजता से कह डाला......

    सुन्दर भाव...
    अनु

    ReplyDelete
  4. बढ़िया प्रस्तुति बहुत बधाई

    ReplyDelete
  5. बडी़ ही सरलता और सहजता से मन के भाव कह दिया...

    ReplyDelete