Wednesday 29 May 2013

आसमान चिट्का-चिट्का नजर आता है









Photo: तुम्हारे  जाने के बाद 
नींद किसे आती है,
स्वप्नों की साजिशें-
यादों की दुरभिसंधि ,
वियोग संग!.......
लगातार आँखें बंद कर
सोने का अभिनय
और स्वयं से परास्त हो जाना 
इन दिनों यही है जीवन 
तुम्हारे जाने के बाद।

मेरे छन्द उजाले से दूर !
कवितायें अंधेरे में रच रही हूँ,
स्मृतियों के जुलूस से,
तड़ित झंझावत सी भिड़ रही हूँ। 
महसूस करती हूँ,
तुम्हारी और मेरी उत्तेजित साँसे
निःस्तब्ध अंधकार में,
मानो थामे हो तुम मेरा हाथ,
अपने हाथ में............पर वो तुम नहीं 
मेरा एकाकी स्वांग रच रहा है 
इन दिनों यही है जीवन 
तुम्हारे जाने के बाद।

ना जाने क्यूँ
आसमान चिट्का-चिट्का नजर आता है
विरह का रंग सांवला है,
बस यही समझ आता है---
इसी सांवलेपन में ‘तुम’
झूठे पुष्प की तरह लगते हो
देवता पर चढ़ाये पुष्प की भांति
नियति देखो हम दोनों ‘झूठे फूल’ हैं 
फिर भी एक-दूसरे पर हैं समर्पित।
कैसी-कैसी सोच में जी रही हूँ,
इन दिनों यही है जीवन 
तुम्हारे जाने के बाद।

मृत्यु के जितने हैं पर्याय 
और जीवन के हैं जितने विलोम
उनको जी रही हूँ।
वियोग रेगिस्तान की जलन बन गया है,
स्वयं की ‘गुमशुदगी’ का विज्ञापन
पत्र-पत्रिका में दे रही हूँ।
क्या मालूम तुम ‘सुमेरु’ बन
मुझ ‘विदग्धा’ को ठंडक दो 
और बन जाओ मेरे लिए जीवन का पर्याय
इन दिनों यही है जीवन 
तुम्हारे जाने के बाद।
सोनिया गौड़

तुम्हारे जाने के बाद
नींद किसे आती है,
स्वप्नों की साजिशें-
यादों की दुरभिसंधि ,
वियोग संग!.......
लगातार आँखें बंद कर
सोने का अभिनय
और स्वयं से परास्त हो जाना
इन दिनों यही है जीवन
तुम्हारे जाने के बाद।

मेरे छन्द उजाले से दूर !
कवितायें अंधेरे में रच रही हूँ,
स्मृतियों के जुलूस से,
तड़ित झंझावत सी भिड़ रही हूँ।
महसूस करती हूँ,
तुम्हारी और मेरी उत्तेजित साँसे
निःस्तब्ध अंधकार में,
मानो थामे हो तुम मेरा हाथ,
अपने हाथ में............पर वो तुम नहीं
मेरा एकाकी स्वांग रच रहा है
इन दिनों यही है जीवन
तुम्हारे जाने के बाद।

ना जाने क्यूँ
आसमान चिट्का-चिट्का नजर आता है
विरह का रंग सांवला है,
बस यही समझ आता है---
इसी सांवलेपन में ‘तुम’
झूठे पुष्प की तरह लगते हो
देवता पर चढ़ाये पुष्प की भांति
नियति देखो हम दोनों ‘झूठे फूल’ हैं
फिर भी एक-दूसरे पर हैं समर्पित।
कैसी-कैसी सोच में जी रही हूँ,
इन दिनों यही है जीवन
तुम्हारे जाने के बाद।

मृत्यु के जितने हैं पर्याय
और जीवन के हैं जितने विलोम
उनको जी रही हूँ।
वियोग रेगिस्तान की जलन बन गया है,
स्वयं की ‘गुमशुदगी’ का विज्ञापन
पत्र-पत्रिका में दे रही हूँ।
क्या मालूम तुम ‘सुमेरु’ बन
मुझ ‘विदग्धा’ को ठंडक दो
और बन जाओ मेरे लिए जीवन का पर्याय
इन दिनों यही है जीवन
तुम्हारे जाने के बाद।
सोनिया गौड़




















Monday 27 May 2013

चलो गौरांग चलो स्वप्न, कहीं समाप्त ना हो जाएँ

चलो गौरांग चलो
स्वप्न कहीं समाप्त ना हो जाएँ
चलो कहीं दूर चलो।
अभी ठहरें हैं अभ्र भी!
इनके उड़ने से पहले,
और मेरे दुखों के बरसने से पूर्व
चलो अपनी श्यामली का
हाथ थाम कहीं दूर चलो।

जलाती है देह को मेरी
श्मशान से आने वाली हवाएँ
क्या मालूम पुनर्जन्म में
हम मिल पाएँ या ना मिल पाएँ
स्म्रतियों के आंधियों से फसने से
बेहतर है गौरांग,
हम कहीं दूर चले।

अभी बाकी हैं यौवन की चंद सांसें
तुम्हारे और मेरे भीतर,
यौवन के गुजरने से पहले,
विषाद के स्वर गुनगुनाने से पूर्व
बेहतर है गौरांग
हम कहीं दूर चलें।

क्यूँ उलझें निशा से
बेतरतीब बिखरे ख़यालों से
या वक़्त के हवालों से
मुझे बिखरना है,
तुम्हारी आँखों में, सुलगते अधरों में
और इस देह में------
चलो गौरांग चलो
अपनी श्यामली का हाथ थाम कहीं दूर चलो
सोनिया

Thursday 23 May 2013

हांफता,काँपता दमे से पीड़ित, मेरा प्रेम हुआ मृत्यु में लीन

हांफता,काँपता दमे से पीड़ित,
मेरा प्रेम हुआ मृत्यु में लीन
खुश हूँ बहुत मैं आज,
संताप मेरा हुआ आज क्षीण.

जब जीवित था,स्वप्न बिखरे थे
सूने पथ पर मेरे.

किन्तु उस पथ पर खड़े हैं,
आज देखो! छाँव देते तरुवर हरे-हरे.

ना इस जनम,ना पुनर्जनम
तुमसे मिलने की इक्षा है मेरी
खौलते नैनो से मैंने,
विदाई की है तेरी......

Friday 17 May 2013

सब कुछ सतत होगा।



विस्मृत करूंगी पहले,
तुम्हारे साथ बिताए पलों को
आधीर रातों को,
यादों में जलते दिनों को,
अरुण के साथ स्वांग रचाती
अलस भरी भोर को,
फिर भूलूँगी तुम्हें!
सब कुछ सतत होगा।

तुम योग्य नहीं थे मेरे प्रेम के!
फिर भी तुम्हारी अयोग्यताओं को आलिंगन किया  
भुला दूँगी उन समस्त संभावनाओं को,
भावनाओं के उतेजित पलों को
उन तटस्थ पथ को,
जिनमे चले थे कभी दो जोड़ी कदम हमारे,
फिर भूलूँगी तुम्हारी अयोग्यताओं को
सब कुछ सतत होगा।

भूलना पड़ेगा मुझे
जीवित रहने की आदतों को!
उस सहमे स्पर्श को,
असपष्ट बातों को,
निषिद्ध गलियों को
जहां मिलते थे कभी बेखौफ हम!!
फिर भूलूँगी तुम्हारे जीवित प्रेम को!!
सब कुछ सतत होगा।


सीखूंगी अग्नि में जलने की तरकीबें
बादलों के लक्ष्य को भेदूंगी,
करूंगी विरह के रंगो पर शोध!
अनायास याद करूंगी तुम्हें
और मुक्त हो जाऊँगी....
मेरे जीवन के संकोच से तुम्हें भुला पाना मुश्किल है
मृत्यु की बेधड़क प्रवृति से ही भूल पाऊँगी तुमको।
अचानक भूल पाना संभव नहीं,
सब कुछ सतत होगा।
 सोनिया गौड़

Thursday 16 May 2013

ब्याज पर ज़िंदगी



ना जाने किस अज़ाब की सज़ा पा रही हूँ
के इश्क़ की हर बाजियों को हारती जा रही हूँ

तुम्हारा फ़न मेरा दिल तोड़ने से हर बार निखरा
अपनी हस्ती को तुम्हारे आगे मिटाती जा रही हूँ


ज़िंदगी कब से गिरवी पड़ी है तुम्हारे पास
अब ब्याज पर ज़िंदगी जीती जा रही हूँ

आँखों में अश्क तुम्हारे दी हुई सौगातें हैं
इन सौगातों में खुद को डुबोती जा रही हूँ

मेरे तुम्हारे बीच रिश्ता लगभग वही है
पर पहले प्यार की तड़फ खोती जा रही हूँ
सोनिया 

Monday 13 May 2013

तुम्हारी प्रेम-कहानियों के किस्से!!!!!!


रोज तो सुनती हूँ,
तुम्हारी प्रेम-कहानियों के किस्से
जो बने रहेंगे अंतिम साँसो तक मेरे हिस्से।

रोज सुनती हूँ तुम्हारे दुखों की दस्तक
जो गूँजती रहती हैं हथौड़े सी मेरे जेहन में,
जैसे पुराने-जर्जर खंडहर से,
सिसकती हो सदाएं—निः स्तब्ध रात्रि में

रोज दिखते हो कंधे में लादे
यादों को बेताल सरीखे,
जो रोज एक पुरानी कहानी दोहराती है....
और तुमको बेचैन कर, भावनाओं के तरु से लटक जाती है।

रोज बुलाते हो रत्नाकर को
जो दिल में तेज लहरों के साथ,
भावों की सुनामी लिए आता है....
जिसका असर नैनो में उतर जाता है। 


रोज जलते हो थार के साथ-साथ
और कभी हिमालय की सर्द साँसे झेलते हो,
समय जब कभी लगता है तुमको,
मेरे अहसासों की साँसो को खुद मे घोलते हो........

रोज तो सुनती हूँ,
तुम्हारी प्रेम-कहानियों के किस्से
जो बने रहेंगे अंतिम साँसो तक मेरे हिस्से।
सोनिया गौड़

Thursday 9 May 2013

तुम कांपती सर्दी हो !

तुम कांपती सर्दी हो !
और मै स्वेद से लतपथ ग्रीष्म !
कितने विचित्र मौसम है हम
एक दूसरे से....
कुछ न कुछ चाहते है
तुम्हे मुझसे प्रेम की
गर्माहट चाहिए |
ताकि तुम अपनी
ठिठुरती देह को
शांत कर सको |
मुझे तुमसे
शीतलहर की उम्मीद है
ताकि मै सुखा सकू
बेख़ौफ़ पसीने को |


Photo: तुम कांपती सर्दी हो !
और मै स्वेद से लतपथ ग्रीष्म !
कितने विचित्र मौसम है हम 
एक दूसरे से.... 
कुछ न कुछ चाहते है 
तुम्हे मुझसे प्रेम की 
गर्माहट चाहिए |
ताकि तुम अपनी 
ठिठुरती देह को 
शांत कर सको |
मुझे तुमसे 
शीतलहर की उम्मीद है 
ताकि मै सुखा सकू 
बेख़ौफ़ पसीने को |
हमारा प्रेम वसंत है 
जिसके आगमन से 
खिल उठते है बुरांस 
बौराते है आम 
और मिलती है कुसुम को सांस 
लेकिन अलगाव पतझड़ है ,
पतझड़ ने चक्रव्यूह रच
बसंत को फसा दिया है |
अद्भुद !
पतझड़ के संग बसंत भी झड़ रहा है |
बसंत को बचाना है 
तो शीत और ग्रीष्म का मिलन करना होगा 
जिसके बीच बसंत खिल उठेगा | 
 हमारा प्रेम वसंत है
जिसके आगमन से
खिल उठते है बुरांस
बौराते है आम
और मिलती है कुसुम को सांस
लेकिन अलगाव पतझड़ है ,
पतझड़ ने चक्रव्यूह रच
बसंत को फसा दिया है |
अद्भुद !
पतझड़ के संग बसंत भी झड़ रहा है |
बसंत को बचाना है
तो शीत और ग्रीष्म का मिलन करना होगा
जिसके बीच बसंत खिल उठेगा