Monday, 23 December 2019

परमेश्वर

प्रार्थना के दौरान
वह मुझसे मिला
उसे मुझसे प्रेम हुआ

उसकी मैली कमीज के 
दो बटन टूटे थे

टिका दिया उसने अपना सर मेरे कंधे पर
वह युद्ध में हारा सैनिक था शायद!

मैंने उसे गले लगाया
और टांक दिए उसके बटन
 
उसने सर उठाया
लाल आँखे चमकी उसकी

अब वह परमेश्वर है
जो स्त्रियों के दिल को अपना
देश समझता है
सोनिया