Popular Posts

Thursday 28 June 2012

विचारों से मात



कुछ नहीं लिख पा रही

विचारों से मात खा रही

लिखने की मेरी कला

विलुप्त होती जा रही

लग रहा हड़ताल पर

शब्द आज हैं खड़े !

जाने मेरे विचार पर,

आज पत्थर क्यों पड़े?

अपनी कलम को आज मैं

बेमकसद घिसे क्यों जा रही ?

कुछ नहीं लिख पा रही

विचारों से मात खा रही

हूँ सिपाही कलम की

फिर भी ना जाने आज क्यों

मैं जंग से घबरा रही

विचारों मे जमी काई को

मैं हटा नहीं पा रही

कुछ नहीं लिख पा रही

विचारों से मात खा रही

Monday 25 June 2012

तेरे केश देखूं

तेरे केश देखूं तो गंगा....लगें हैं
बहती है जिसमे मेरी प्रीत निर्झर...
मुझे तुम विसर्जित करो इन लटों में...
मुझे जीवन अमृत इन्ही में मिलेगा..
मेरी प्रियतमा तुम मुझे ना भुलाना..
तेरे प्रेम से मेरा जीवन सजेगा.. (सोनिया बहुखंडी गौड़ )

Friday 8 June 2012

जिनका मैंने किया सृजन


आज-कल पहाड़ मे अपने गाँव आई हुई हूँ, जहां एक ओर हरी-हरी वसुंधरा और घने-घने तरुवर की छाव है, वही कुछ कष्टों का अनुभव भी किया है, कल हमारे घर एक व्रध महिला आई... बच्चों से सम्पन्न लेकिन अपनी माँ-पिता जी को अपने साथ ले जाने के लिए बच्चे तनिक तैयार नहीं है... उनके दिल का मर्म मेरी कविता मे उतर आया है-विषय प्रासंगिक कृपया सभी नव-पीड़ी ध्यान दें। और इस मर्म को और गहरा ना बनाए, क्योंकि अतीत भविष्य के रूप मे पुनः लौट कर आता है, जलती लकड़ी कितना भी जल जाये आगे की ओर ही आती है नाकी पीछे की ओर----
                                   जिनका मैंने किया सृजन




मैं चिंतन से लथपथ

वेदनाओं से ओतप्रोत

जिनका मैंने किया सृजन

वे जाने कहाँ हुए लोप?

चेहरे के वलय

अब हुए घने

दुर्दिन मे, मेरे अपने,

एकांत मे गए मुझे छोड़॥

वस्त्र मेरे चिथड़े-जर्जर(नश्वर शरीर हेतु)

पैबंद की अब आस नहीं

नए वस्त्र की चाह मे

ईक्षा से जाऊँ,देह त्याग॥

चिंतन इस बात का है मुझको

जिस पीड़ा से मैं भरी हुई

एकांत की उस छाया का

अपनों  तक ना फैले प्रकोप॥

कष्टो से लदा मेरा वर्तमान,

कल को अतीत हो जाये जब

मेरे दिल के टुकड़ों पर,

बरपाए ना वो तनिक क्रोध॥

मैं चिंतन से लथपथ

वेदनाओं से ओतप्रोत

जिनका मैंने किया सृजन

वे जाने कहाँ हुए लोप?॥ सोनिया बहुखंडी गौड़