Saturday 8 December 2012

नींद ने टुकड़ों-टुकड़ों मे आना शुरू कर दिया

नींद ने टुकड़ों-टुकड़ों मे आना शुरू कर दिया
जब से आपने ख्वाबो मे कदम धर दिया 


अब हालात संभाले नहीं संभलते
हमने आपका नाम छुपाना शुरू कर दिया


हाल-ए-दिल बयां नहीं कर पाते हैं

इसी बहाने गजल बनाना शुरू कर दिया

बेचैन तुम भी हो बेचैन मैं भी
इस बेचैनी को हमने दिल मे भर दिया

एक दिन जरूर आएगा बेबसी का तूफा
हमने किनारों का इंतजाम पहले से ही कर दिया

मर्जी तुम्हारी की तुम आओ ना आओ
हमने ज़िंदगी को तुम्हारे नाम कर दिया

7 comments:

  1. बहुत अच्छा काम किया.......
    :-)

    सुन्दर!!!

    सस्नेह
    अनु

    ReplyDelete
  2. सुंदर प्रेम सन्देश कविता में.

    बधाई सोनिया जी.

    ReplyDelete
  3. वाह|||
    बहुत ही सुन्दर रचना...
    मनभावन...
    :-)

    ReplyDelete
  4. वाह सोनिया जी वाह क्या बात सुन्दर उम्दा रचना
    अरुन शर्मा
    Recent Post हेमंत ऋतु हाइकू

    ReplyDelete
  5. सुंदर समर्पण भाव ....और सुंदर संगीत भी .......मन कुछ ठहर सा गया इस खूबसूरत समा में....

    ReplyDelete
  6. http://www.parikalpnaa.com/2012/12/blog-post_6176.html

    ReplyDelete
  7. हाल-ए-दिल बयां नहीं कर पाते ,
    इसीलिए गजल बनाना शुरू कर दिया |
    ज्यादातर परिस्थितियों में यही होता है :)

    सादर

    ReplyDelete